परिवहन विभाग ने वाहनों पर कसा शिकंजा, 27 वाहनों के काटे चालान , 8 जब्त

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़
परिवहन विभाग नालागढ़ ने विभिन्न यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 8 वाहनों को जब्त किया। उपायुक्त सोलन के दिशा निर्देशों पर परिवहन विभाग ने अभियान चलाया है जिसमें स्कूल बसों की चैकिंग की जा रही है। विभाग ने आज सुबह नालागढ़ में नाकाबंदी करते हुए स्कूल बसों समेत 70 वाहनों की चैकिंग की जिसमें से 27 वाहनों के चालान काटे जबकि 5 स्कूल बसों के अलावा थ्री व्हीलर वाहनों को जब्त किया जो कि नियमों की ताक पर रखते हुए सड़कों पर चल रहे थे। अभियान के तहत स्कूल बसों में इंतजामों को जांचा जा रहा है ताकि बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करवाए जा सके।
यह नाकाबंदी तहसीलदार नालागढ़ निशा आजाद व आरटीओ नालागढ़ मदन शर्मा की अगुवाई में हुई। आरटीओ का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे मदन शर्मा नेकहा कि उपायुक्त सोलन के दिशा निर्देशों पर स्कूल बसों के नियमों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि 5 स्कूल बसों में खामियां पाई गई जिन्हें जब्त कर लिया है और 3 थ्री व्हीलर को भी पकड़ा गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों की अवहेलना करने वालों बख्शा नही जाएगा।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें