रेनबो की शिक्षिका मोनिका शर्मा बनी प्रदेश की सर्टिफाइड एआई कोच

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की शिक्षिका मोनिका शर्मा को डायरेक्टर एपीजे श्वेता खुराना द्वारा सर्टिफाइड एआई कोच के अवार्ड से नवाज़ा गया। उक्त शिक्षिका ने 13 व 14 मार्च को दिल्ली में आयोजित इंटेल की मीटिंग में भाग लिया। गौरतलब है कि जून 2021 में देशभर के सीबीएसई स्कूलों के 10 सब्जेक्ट कोच और 10 एआई कोच चयनित हुए थे। इन चयनित कोच को” ट्रेनर ऐज़ ट्रेनिंग “के आधार पर ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई ।

इसके उपरांत इन चयनित एआई कोच ने ऑनलाइन बूट कैंप लगाए और छह माह की ऑनलाइन ट्रेनिंग के बाद इन चयनित 10 एआई कोच को दिल्ली में आमंत्रित किया गया, जिनमें रेनबो स्कूल की शिक्षिका मोनिका शर्मा ने भी हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया तथा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके पहली सर्टिफाइड एआई इंटेल कोच के अवार्ड से पुरस्कृत हुईं।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने शिक्षिका मोनिका शर्मा को इस सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस इवेंट में चयनित होकर पहली सर्टिफाइड एआई इंटैल कोच का अवार्ड हासिल कर स्कूल, क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह सब उनके अथक प्रयास से ही संभव हो सका है।