रेनबो की एटीएल में हुआ तीन दिवसीय एरेहवन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की अटल टिंकरिंग लैब में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक तीन दिवसीय अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग के सौजन्य से एरेहवन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में विभिन्न जिलों के शिक्षकों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। इसमें रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की एटीएल प्रभारी मोनिका शर्मा व अभिषेक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बॉयज़) नादौन के दिनेश कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर ( सोलन ) के नलिंदर वर्मा, जेएनवी पेखुबेला (ऊना) की अंकिता, त्रिनिटी पब्लिक स्कूल बंजार के मुकेश ठाकुर तथा रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना (कांगड़ा ) की शिल्पा डोगर व संदीप आदि शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस कार्यशाला में ‘एरेहवन ऑरविट शिफ्ट फाऊंडेशन ‘के संस्थापक राजीव नारंग ने वहॉं उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एटीएल में अधिक से अधिक छात्र अपने नए-नए विचारों के साथ शामिल हों।

अटल इन्नोवेशन मिशन ,एटीएल में बदलाव लाने के लिए “द एरेहवन ऑर्बिट शिफ्ट फाऊंडेशन के साथ सहयोग कर रहा है । उन्होंने शिक्षकों को सक्षम करने के लिए एटीएल शिक्षकों को नवाचार उत्प्रेरक के रूप में बनाने के लिए एक अनुकूलित कार्यक्रम तैयार किया है। जिसका मुख्य उद्देश्य अपने स्कूल में ए०टी०एल०में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि करना है ।साथ ही सामुदायिक समस्याओं के समाधान के लिए एटीएल० टेक्नोलॉजी को नया करने व लागू करने की छात्रों की क्षमता में बृद्धि करना है ।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यशाला को सफल बनाया है ।कार्यक्रम में स्कूल के अन्य एटीएल सहयोगी शिक्षक भी उपस्थित रहे।