रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अनुष्का शर्मा ने फॉरेन लैंग्वेज जर्मन प्रतियोगिता में झटका प्रथम

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवॉं की छात्रा अनुष्का शर्मा ने फॉरेन लैंग्वेज जर्मन प्रतियोगिता में छठी से आठवीं श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल, क्षेत्र, प्रदेश व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। यह प्रतियोगिता दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद इंटरनेशनल द्वारा ष्विवासिटी फेस्ट 2021-22 के सौजन्य से आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।  जिसमें देश भर के विभिन्न स्कूलों में विदेशी भाषा जर्मन व फ्रेंच सीख रहे विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें रेनबो स्कूल की इस छात्रा ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी बौद्धिक कुशलता का परिचय देते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि इस वर्ष अनुष्का शर्मा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई और जर्मन प्रतियोगिताऍं भी जीत चुकी है। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने अनुष्का शर्मा व उसके अभिभावकों और माता-पिता को इस सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि हमारे स्कूल के छात्र राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बौद्धिक कुशलता का परिचय देते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सब उनकी व जर्मन शिक्षक की मेहनत का ही परिणाम है। उन्होंने जर्मन शिक्षक रवेन्द्र सिंह को भी बधाई। इसके अतिरिक्त गोएथे इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की नॉर्थ इंडिया जर्मन प्रोजेक्ट मैनेजर सुश्री मोहिता मिग्लानी ने भी जर्मन शिक्षक रवेन्द्र सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।