रेनबो स्कूल दूसरी बार बना माइक्रोसॉफ्ट शोकेस स्कूल

Rainbow School becomes Microsoft Showcase School for the second time
रेनबो स्कूल दूसरी बार बना माइक्रोसॉफ्ट शोकेस स्कूल

नगरोटा बगवां : रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां को सितंबर, 2022 में दूसरी बार माइक्रोसॉफ्ट शोकेस स्कूल के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है। जो स्कूलों का एक विशिष्ट समूह है और पूरे विश्व में सर्वोत्तम शिक्षण व सीखने का एक उच्चतम उदाहरण है।

इस अंतरराष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में रेनबो स्कूल की माइक्रोसॉफ्ट स्कूल लीडर व एमएएसपी एडमिन सीमा शर्मा के अथक प्रयासों से आज रेनबो स्कूल ने दूसरी बार माइक्रोसॉफ्ट शोकेस स्कूल बनने का मुकाम हासिल किया है। हिमाचल में रेनबो ही एक ऐसा स्कूल है जो माइक्रोसोफ्ट शोकेस स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है। यह शोकेस स्कूल एक वैश्विक समुदाय का हिस्सा है। जिसे शैक्षिक परिवर्तन के लिए मान्यता प्राप्त है और जिसमें छात्रों को भविष्य में आधुनिक तकनीकों द्वारा पढ़ने तथा सीखने का सुनहरा मौका मिलता है।

यह भी पढ़ें : मायके आई युवती ने लगाया फंदा, टूटी सांसे

ल के प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप ने अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि हमारे स्कूल के लिए यह बड़े ही गौरव का विषय है कि इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में हमारे स्कूल को देशभर में दूसरी बार माइक्रोसॉफ्ट स्कूल के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे अपने विद्यालय को उन्नति की ओर अग्रसर होते हुए देखकर बहुत ही हर्ष हो रहा है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट स्कूल लीडर एमएएसपी एडमिन सीमा शर्मा को स्कूल की इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने स्कूल के शिक्षकों, अभिभावकों व बच्चों को भी बधाई दी।

संवाददाता : ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।