रेनबो स्कूल नगरोटा बगवां ने मनाई 20वीं वर्षगांठ, वरिष्ठ शिक्षक किए सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में वीरवार को 20वां स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक डॉक्टर जेआरकश्यप, सुनीता कश्यप, रेनबो इंग्लिश स्कूल जनकपुरी, दिल्ली के प्रधानाचार्य सौरभ कश्यप, उप प्रधानाचार्या सोनिया कश्यप, रेनबो स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप, मीनाक्षी कश्यप , विजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर जेआर कश्यप द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर स्कूल में सेवाएं दे चुकीं शिक्षिका मंजू चौधरी, राधेश, चंद्रेश तथा अंजू सोनी का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने स्कूल के निदेशक डॉ जेआर कश्यप, सौरभ कश्यप तथा मीनाक्षी कश्यप ने सुनीता कश्यप व सोनिया कश्यप को पुष्प वृंद अर्पित किए। डॉ. जेआर कश्यप, डॉक्टर छवि कश्यप व सौरभ कश्यप ने विजय कुमार व अंजू चौधरी को पुष्प वृंद भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मंजू चौधरी ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि यहां अपनी सेवाएं देते हुए हमने बहुत कुछ सीखा है जोकि हमारे आगामी समय में बहुत ही लाभप्रद साबित हुई है। इसके बाद स्कूल के संगीत शिक्षक मान सिंह ने अपनी मधुर आवाज़ में गीत प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के चलते स्कूल के निदेशक डॉ जेआर कश्यप ने स्कूल की 20वीं सालगिरह पर समस्त रेनबो परिवार को बधाई देते हुए कहा कि 20 सालों का यह सफर हमारे लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमने सभी बाधाओं को पार करते हुए समाज को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास किया है। कार्यक्रम के चलते स्कूल की शिक्षिका चंदा, नमिता वालिया, नीलम शर्मा, श्वेता सूद, अंजू चौधरी व अंजू सोनी द्वारा चुनौतीपूर्ण पल व उपलब्धियां सांझा की गईं।

इस पावन बेला में स्कूल की डांस शिक्षिका सीमा शर्मा द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका सबने भरपूर आनंद उठाया।

इस उपलक्ष पर स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिकाओं अंजू चौधरी, मंजू चौधरी, राधेश, सुरेशना,चंद्रेश, अंजू सोनी ,श्वेता सूद,चंदा, नमिता वालिया, कात्यायनी, मानसिंह, सुनीता रानी, रवि प्रकाश भारद्वाज, रोज़ी राणा , मधु जरियाल , वंदना सूद, दिनेश राणा, रेणू वाला, नीना दत्त, नीलम शर्मा, संगीता शर्मा, मधु चौधरी व विनोद चौधरी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त स्कूल की आया रेखा देवी, सुदर्शना देवी तथा ड्राइवर अश्विनी कुमार व प्रवीण कुमार को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के चलते स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका सरिता शर्मा द्वारा प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की गई जिसमें स्कूल की शुरू से लेकर अब तक की सभी उपलब्धियों की झलक को दर्शाया गया।