हिमाचल: देश भर में छाई रेनबो स्कूल की छात्रा अनमोल मिश्रा

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बागवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बागवां की 12वीं कक्षा की छात्रा अनमोल मिश्रा ने अपनी वैज्ञानिक कुशलता का परिचय देते हुए अपने प्रोजेक्ट योगा फ्लिक्स में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए देश भर में तृतीय स्थान प्राप्त किया और अपने स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता ( एडटेक यूथ चैलेंज 20 21 )आईबीएम, सीबीएसई के सौजन्य से आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक सोच को दर्शाते हुए तीन हजार प्रोजेक्टों में भाग लिया। कई चरणों व राउंड के बाद इन प्रोजेक्टों में से केवल 50 प्रोजेक्ट ही चयनित हुए।

यह भी पढ़े : हिमाचल : पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी, एक की गई जान

इन 50 प्रोजेक्टों में से 32 प्रोजेक्ट सेमीफाइनल के लिए चुने गए और दो पैनलों द्वारा इन का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त टॉप 16 प्रोजेक्ट में से केवल 3 प्रोजेक्टों के प्रतिभागी विजयी रहे । जिनमें रेनबो स्कूल की इस छात्रा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी वैज्ञानिक सोच को दर्शाया जिसके लिए उसे प्रमाण पत्र आईबीएम गुड्डीज़ और सीबीएसई लीडरशिप टीम के समक्ष प्रेजेंटेशन देने का अवसर, दो सप्ताह की आईबीएम इंटर्नलशिप का अवसर प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़े : हिमाचल : एनएच 5 पर क्यारीबंगला में दरकी पहाड़ी, सड़क पर खड़ी जेसीबी मशीन आई चपेट में

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. कश्यप ने अनमोल मिश्रा को उसके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा कि एडटेक यूथ चैलेंज इंडिया ,सीबीएसई और आईबीएम द्वारा आयोजित एक ऐसी प्रतियोगिता है। जिसमें छात्रों को आईबीएम और उसके भागीदारों के विशेषज्ञों के साथ काम करने का अवसर मिलता है। उन्होंने उक्त छात्रा के अभिभावकों को भी इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।