रेनबो के छात्रों का अंतर्राष्ट्रीय जर्मन उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन

आद्रित पराशर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झटका दूसरा स्थान

Rainbow students excel at International German Festival
रेनबो के छात्रों का अंतर्राष्ट्रीय जर्मन उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन

नगरोटा बगवांः रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के पांच छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय इंटर स्कूल जर्मन उत्सव में भाग लेकर अपने स्कूल, क्षेत्र एवं अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। उक्त प्रतियोगिता 13 से 15 अक्तूबर को मायो कॉलेज अजमेर में हुई।

इसमें देशभर के विभिन्न स्कूलों के 127 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें रेनबो स्कूल के विद्यार्थियों अवनी कश्यप, अनुष्का शर्मा, अक्षरा वालिया, आद्रित पराशर व वैदिक कश्यप ने भाग लेते हुए हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इस अंतर्राष्ट्रीय इंटर स्कूल जर्मन उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें इन बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्पैल-बी प्रतियोगिता में
कक्षा आठवीं के आद्रित पराशर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल व प्रदेश के नाम को
गौरवान्वित किया।

यह भी पढ़ेंः भाजपा ने टिकटों में भी बदला रिवाज, पहली लिस्ट में ही 19 नए चेहरेः सुरेश कश्यप

प्रतियोगिताओं के दौरान इन प्रतिभागियों का इंटरएक्टिव सेशन उद्घाटन समारोह में जर्मनी के कल्चरल हेड जोहान्स होयेबर और समापन समारोह में ऑस्ट्रिया की राजदूत और एच ई फ्राऊ कैथरीना विज़र से हुआ। जिसमें इन प्रतिभागियों ने उनसे विभिन्न प्रश्न भी पूछे।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने इन विजयी प्रतिभागियों को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल में लगभग 700 से अधिक बच्चे जर्मन भाषा का अध्ययन कर रहे हैं और यह भाषा अंतर्राष्ट्रीय
स्तर पर बच्चों की एक अलग पहचान बनाती है। उन्होंने स्कूल के जर्मन शिक्षक रवेंद्र सिंह, रंजीत कुमार यादव, स्कूल एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर सरिता शर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
नगरोटा बगवां ब्यूरो।


हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।