रेनबो के नौनिहालों ने दिखाया फैशन का जलवा

विभिन्न परिधानों में सजे नन्हे मुन्ने नौनिहाल

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के प्रांगण में फैंसी ड्रेस शो का आयोजन 26 व 27 अक्टूबर को किया गया। जिसमें कक्षा प्रीo नर्सरी से पहली तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने भाग लिया। दो दिन तक चलने वाले इस  कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की सांस्कृतिक नृत्यांगनाओं द्वारा किया गया। इस  शो में नन्हे मुन्ने नौनिहालों ने अलग-अलग परिधानों में सजकर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम के पहले दिन कक्षा प्रीo नर्सरी के बच्चों ने अध्यापक ,पंजाबी बॉय व हीरो  की भूमिका अदा की ।नर्सरी ट्यूलिप के बच्चों ने अखबार, जल संरक्षक, कश्मीर की कली, ट्रैफिक सिग्नल, वाॅटर, तितली, वेजिटेबल, डॉक्टर, वकील, श्रवण कुमार, आम, पायलट, रॉकेट, रेनबो और एंजल की भूमिका अदा की।

एलकेजी रोज व एलकेजी लोटस ने दी खूबसूरत प्रस्तुतियां

एलकेजी रोज के बच्चों ने, सिंड्रेला, परी, पहाड़न लड़की, सैनिक, रॉकस्टार, तितली, फूल बेचने वाली, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, पंजाबी लड़की, पुलिस मैन, योगा शिक्षक, अध्यापक, एंजल, मां दुर्गा, खरगोश, हेल्दी फूड, डॉक्टर, गुब्बारे वाला, आर्मी ऑफिसर, आदि की भूमिका निभाई। एलकेजी लोटस के बच्चों ने परी ,राजकुमारी, सेंटा, कृष्णा, राजस्थानी बॉय, सैनिक, हीरोइन ,तितली, शेर ,पायलट, कश्मीरी लड़की, डिटॉल हैंड वॉश, मॉडल,एंजल, पुलिसमैन, डांसर ,अध्यापक, आर्मी बाय, डॉक्टर ,व सनफ्लावर, की भूमिका निभाई ।

एलकेजी ट्यूलिप व यूकेजी के बच्चों ने अभिभावकों के मन को मोह लिया

यूकेजी के बच्चों ने अध्यापक, कृष्ण, राधा, पुलिसमैन, पंजाबी गर्ल, रानी लक्ष्मीबाई, सैनिक की भूमिका अदा करके अपने जलवे बिखेरे। कार्यक्रम के चलते दूसरे दिन एलकेजी ट्यूलिप के बच्चों ने डॉक्टर ,मिकी माउस ,श्री राम ,अध्यापक, तितली ,सैनिक, राजकुमारी,राष्ट्रीय झंडा, हीरो और पहाड़ी लड़का की भूमिका अदा की। नर्सरी रोज के नन्हे मुन्ने बच्चों ने वेजिटेबल सेलर ,अध्यापक, सैनिक ,पंडित जवाहरलाल नेहरू, पुलिसमैन ,वकील ,डॉक्टर ,आम ,ट्रैफिक सिग्नल, और लिटिल सिंघम की भूमिका अदा करके अभिभावकों के मन को मोह लिया।

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनावों में चारों सीटों पर होगी कांग्रेस की हारः नंदा

नर्सरी लोटस के बच्चों ने डांसर, सैनिक, लिटिल सिंघम, तितली ,पिज़्ज़ा, शेर, मदर टेरेसा ,सेंटा, मीरा, फेरी, और पहाड़ी डांसर के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। इसी शो में पहली रोज़ के बच्चों ने डॉक्टर ,हिमाचली बॉय, राजकुमारी ,अध्यापक, राधा, जोकर, ट्रैफिक सिग्नल, परी ,सोशल मीडिया, सैनिक, मोबाइल ,और पायलट की भूमिका अदा की। पहली ट्यूलिप के नन्हे मुन्नों ने सूर्य ,आईफोन ,सैनिक, अध्यापक, जिम्नास्ट, ट्रैफिक सिग्नल, एस्ट्रोनॉट, भरतनाट्यम प्रशिक्षक, तितली ,मां दुर्गा, और बी० आर ०अंबेडकर की भूमिका निभाई। इसी शो में पहली लोटस के बच्चों ने अध्यापक, स्पाइडर-मैन, ट्रैफिक लाइट, आर्मी ऑफिसर, डॉक्टर, आईएएस ऑफिसर ,ट्रैफिक रूल्स, किसान, श्री कृष्णा और पुलिसमैन की भूमिका अदा की। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि  कश्यप ने अभिभावकों का धन्यवाद  करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।

इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का उत्साह व बढ़ता है मनोबल

उन्होंने कहा कि इस तरह की अलग-अलग गतिविधियाँ करवाने से बच्चों का उत्साह व मनोबल बढ़ता है तथा उन्हें मंच पर आने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त होता है।कार्यक्रम के चलते स्कूल की छात्राओं  द्वारा कांगड़ा का लोकनृत्य झमाकड़ा की दमदार प्रस्तुति दी जिस ने वहाँ पर उपस्थित सभी अभिभावकों के मन को मोह लिया। इस अवसर पर  नर्सरी विंग की कोऑर्डिनेटर नीना दत्त व कार्यक्रम अधिकारी शौरवी वालिया, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी व पहली कक्षा के सभी शिक्षक गण भी उपस्थित रहे‌।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें