शिक्षा बलौरिया छू रही आसमान की बुलंदियों को, तलबारवाजी में हासिल किया ब्रॉन्ज मेंडल

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली उपमंडल जवाली के अधीन चलवाडा पंचायत निवासी शिक्षा बलौरिया तलबारवाजी में लगातार बुलंदियों को छू रही है। शिक्षा बलौरिया ने गोवा में आयोजित नेशनल तलबारवाजी प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। जिससे परिजनों सहित पंचायत में खुशी की लहर है। नेशनल स्तर पर यह दूसरा ब्रॉन्ज मेडल है। इससे पहले शिक्षा बलौरिया ने उज्वेकिस्तान ताशकंद में आयोजित अंतराष्ट्रीय तलबारवाजी प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल किया था।

जुनियर स्तर पर बलौरिया ने 6 गोल्ड मेडल पहले भी कर चुके है हासिल

हिमाचल प्रदेश में जूनियर स्तर पर शिक्षा बलौरिया ने 6 गोल्ड मेडल व सीनियर स्तर पर 2 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। शिक्षा बलौरिया का जन्म 31अक्तूबर 2003 को चलवाड़ा में सतपाल सिंह व परवीन कुमारी के घर हुआ। शिक्षा बलौरिया का चयन एनआईएस पटियाला में हुआ था तथा मौजूदा समय में शिक्षा बलौरिया पंजाब यूनिवर्सिटी में आर्ट्स द्वितीय वर्ष में है। शिक्षा बलौरिया ने कहा कि इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड हासिल करना लक्ष्य है तथा इस लक्ष्य को हासिल करने में प्रयासरत हूं।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें