रेनबो के रवेन्द्र सिंह का 17वें अंतर्राष्ट्रीय जर्मन शिक्षक कॉन्फ्रेंस वियना ऑस्ट्रिया में चयन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के जर्मन शिक्षक रवेंन्द्र सिंह का चयन 17वें अंतरराष्ट्रीय जर्मन शिक्षक कॉन्फ्रेंस 2022 में भाग लेने के लिए गोयथे इंस्टीट्यूट नई दिल्ली द्वारा किया गया है। उनका चयन लेंग्वेज स्किलज वर्क एक्सपीरियंस, इंटरव्यू एवं उनके द्वारा लिखित अबट्रेक्ट के आधार पर हुआ है। इंटरनेशनल जर्मन टीचर कॉन्फ्रेंस (आईडीटी) एक विदेशी भाषा के रूप में जर्मन भाषा का दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट है जोकि हर चार साल में विभिन्न जर्मन भाषी देशों में एक बार होता है । इस बार इस इवेंट का आयोजन वियना यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रिया में अगस्त 2022 में किया जाएगा।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने जर्मन शिक्षक रवेंन्द्र सिंह को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस इवेंट में चयनित होकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है । उन्होंने कहा कि यह सब उनके अथक प्रयास से ही संभव हो सका है । इसके अतिरिक्त गोयथे इंस्टिट्यूट नई दिल्ली की जर्मन प्रोजेक्ट मैनेजर शिल्पा शर्मा ने भी रवेन्द्र सिंह को इस उपलब्धि पर बधाई दी।