इन राज्यों में अभी और सताएगी बरसात, मौसम विभाग ने जताया अनुमान

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। इसका सबसे ज्यादा असर राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रह है। हालांकि रविवार के दिन दिल्ली में हल्के बादलों के साथ मौसम साफ रहा। वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है तथा इसके साथ ही उन राज्यों मेें अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान और गुजरात पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और रविवार को अगले कुछ घंटों के दौरान इसके कमजोर होकर एक चक्रवाती परिसंचरण में बदलने की संभावना है। इस प्रणाली से इन दोनों राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है। रविवार को पूर्वी राजस्थान और गुजरात में 100 मिमी से अधिक बारिश होने का अनुमान है। गुजरात में बारिश की गतिविधि मंगलवार से कम होने की भविष्यवाणी की गई है। पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होगी।

इसके साथ ही तमिलनाडु में रविवार को भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में अगले कुछ दिनों तक तापमान सामान्य से अधिक ठंडा रहेगा। विशेष रूप से पंजाब के आसपास मंगलवार से पारा का स्तर 8 डिग्री सेल्सियस या सामान्य से अधिक ठंडा रहेगा और इस सप्ताहांत तक बना रहेगा। अगले कुछ दिनों तक पूरे भारत में रात का तापमान औसत से अधिक गर्म होने की संभावना है।