युवा वर्ग ने पुराना कांगड़ा घाट के समीप NH-88 पर बस ठहराव के लिए उठाई मांग

अंकित वालिया। कांगड़ा

कांगड़ा के विधायक पवन काजल जो कि भाजपा में शामिल हो चुके हैं उनसे उनके कार्यालय में पुराना कांगड़ा का स्थाई युवा वर्ग मिला और उन्होंने पुराना कांगड़ा घाट मार्ग के पास NH-88 पर बसे ना रुकने व अन्य कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विधायक को पुराना कांगड़ा के स्थानीय युवा वर्ग द्वारा बस स्टॉप का साइन बोर्ड लगाने का सुझाव दिया गया। ताकि पुराना कांगड़ा में भी बसे रुक सके।

लोगो में उम्मीद है कि बस ठहराव का बोर्ड लगने के कारण बसों का ठहराव कुछ देर के लिए वहां जरूर होगा। ठहराव होने के कारण पुराना कांगड़ा के लोगो को बसों के लिए घंटो इंतजार नहीं करना पड़ेगा। युवा वर्ग का प्रयास है कि पुराना कांगड़ा घाट के पास सभी बसे रुक सके।

इस बारे में पवन काजल ने युवाओं को विश्वास जताया कि जल्द ही एक हफ्ते के भीतर लोगों की सुविधाओं के लिए पुराना कांगड़ा घाट मार्ग के पास बोर्ड लगा दिया जाएगा। इस दौरान युवा वर्ग में आशुतोष परवान, पारस शर्मा, वरुण चौधरी, अंशुल शर्मा मौजूद रहे।