राजा का तालाब के BSF जवान का नागालैंड में हृदय गति रुकने से निधन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

उपतहसील राजा का तालाब की ग्राम पंचायत गोलवां के सथेरा गांव के बीएसएफ जवान हैड कांस्टेबल सुनील कुमार का नागालैंड में अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनने के उपरांत परिजन बेहद सदमे में हैं। सुनील कुमार (41) पुत्र स्वर्गीय भान सिंह लगभग 22 वर्ष पहले 2002 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। वह अपने पीछे 2 बेटों आकर्ष (10 ), समन्यू (5), पत्नी सुनीता कुमारी व माता पवन कौर को छोड़ गए हैं।

जवान सुनील कुमार उर्फ गोल्डी काफी मिलनसार स्वभाव के थे। ज्ञात रहे कि 4 वर्ष पहले उनके छोटे भाई संजीव कुमार भी अचानक ह्रदय गति रुकने से इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं जबकि जवान सुनील कुमार के पिता भान सिंह की भी बीते वर्ष ही मृत्यु हो गई थी। ऐसे में जवान सुनील कुमार की हृदय गति रुकने से हुई अचानक मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है।

हैड कांस्टेबल सुनील कुमार कुछ महीने पहले ही बेटे को चोट लगने की वजह से छुट्टी लेकर घर आए थे और इलाज उपरांत फिर से ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी। पत्नी सुनीता कुमारी अपने पति की अचानक मौत से सदमे में है। हैड कांस्टेबल सुनील कुमार की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव सथेरा में शनिवार को पहुंचने की संभावना है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...