12वें खिलाड़ी ने हवा में उछलकर पकड़ा कैच, सभी रह गए दंग

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान अंडर-19 स्टार अनुकूल रॉय द्वारा लिए गए कैच ने सबको हैरान कर दिया। मंगलवार को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं पाने के बाद भी एक खिलाड़ी, जिसने सबकी वाहवाही लूटी वो अनुकूल थे। कप्तान रोहित शर्मा सहित टीम के सभी सदस्य इस खिलाड़ी द्वारा लपके कैच पर हैरान रह गए। मंगलवार को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बतौर सब्सिट्यूट खिलाड़ी मैदान पर उतरे अनुकूल रॉय ने महिपाल लोमरोर का लाजवाब कैच पकड़ा। उलटी दौड़ लगाने के बाद हवा में उड़ते हुए इस युवा द्वारा लिए कैच ने हर किसी को हैरान कर दिया।

इस कैच को इंडियन प्रीमियर लीग के ट्विटर पेज पर भी शेयर किया गया है। सब्सिट्यूट खिलाड़ी अनुकूल द्वारा लिया गया यह लाजवाब कैच। राहुल चाहर पारी का 9वां ओवर करने आए थे। पहली गेंद पर राजस्थान के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने हवा में तेज शॉट खेला। गेंद हवा में काफी उंची गई, लेकिन खिलाड़ी पहुंच से दूर नजर आ रही थी। ऐसा लग रहा था गेंद नीचे गिर जाएगी और कैच छूट जाएगा।

बतौर 12वें खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग करने उतरे अनुकूल ने दौड़ लगाई और हवा में उछलते हुए गेंद को पकड़ते हुए एक बेहद मुश्किल कैच पकड़ा। इस मैच में राजस्थान की टीम को 57 रन की बड़ी हार झेलनी पड़ी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 136 रन पर ही ढेर हो गई। यह टीम की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है।