शुरूआत खराब, पर बड़े टारगेट की ओर राजस्थान

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

पहला सेमीफाइनल अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है। इस अहम मैच में राजस्थान की टीम के कप्तान अशोन मेनारिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार अब तक राजस्थान ने 13 ओवर में 2 विकेट खोकर 120 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा, जब टीम का खाता तक नहीं खुला था। विकेटकीपर बल्लेबाज भरत शर्मा बिना खाता खोले आर साई किशोर का शिकार बने।

दूसरा झटका राजस्थान को आदित्य गढ़वाल के रूप में लगा जो 29 रन बनाकर अपराजित की गेंद पर अरुण कार्तिक के हाथों कैच आउट हुए। इस मैच में तमिलनाडु की टीम ने एक बदलाव किया है। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल खेलने वाले संदीप वॉरियर को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है, जबकि उनकी जगह अस्विन क्रिस्ट को मौका मिला है। संदीप भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। राजस्थान की टीम ने दो बदलाव किए हैं। क्वार्टर फाइनल में बिहार के खिलाफ खेलने वाले आकाश सिंह और अंकित लांबा को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है, जबकि आदित्य गढ़वाल और तनवीर उल हक को मौका मिला है।

आपको बता दें, दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु की टीम ने क्वार्टर फाइनल समेत लगातार सात मुकाबले जीते हैं। वहीं, राजस्थान की टीम भी तमिलनाडु से कुछ कम नहीं है। राजस्थान ने अपने सात में से क्वार्टर फाइनल तक 6 मुकाबले जीते हैं। राजस्थान को इस टूर्नामेंट में सिर्फ गोवा की टीम से हार झेलनी पड़ी है, लेकिन गोवा की टीम क्वार्टर फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में ये मुकाबला दोनों दिग्गज टीमों के बीच दिलचस्प होने वाला है।