मुझे हराने के लिए षड्यंत्र, परिणाम पर लगाई जाए रोक : राजे स्याल

पहले दौर में विजेता रहे उम्मीदवार का आरोप, राजनीति में आने से कई दिग्गज नेता खुश नहीं

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

प्रशासन की निगरानी में वीरवार रात को हुई मतगणना में हलेडक़लां पंचायत के प्रधान की स्थिति स्पष्ट हो गई है। अरूण कुमार 3 मतों से विजेता घोषित हुए हैं लेकिन पहले दौर में जीते प्रधान पद के उम्मीदवार राजे स्याल ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह से नकार दिया है। विजेता का नाम घोषित होने के बाद उन्होंने कहा उनके साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि यह पूरा षड्यंत्र उन्हें हराने के लिए रचा गया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दवाब के चलते उन्हें अधिकारियों ने हराया है।

उन्होंने कहा कि वह न्याय के लिए कानूनी रास्ता अनाएंगे। राजे स्याल ने कहा कि उन्हें उनके सवालों के संतुष्ट उत्तर नहीं मिले है। राजे स्याल ने भाजपा और पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके राजनीति में आने से कई दिग्गज नेता खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि वह फिर से मतगणना चाहते है क्योंकि दूसरे पक्ष की ही बात सुनी गई जबकि उन्हें अनसुना कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें रिकाउंटिंग के लिए मना कर दिया गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि इस परिणाम पर रोक लगाई जाए नहीं तो वह भी अपने समर्थकों संग प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पहली बार 578 वोट से विजयी हुए थे।