आर्थिक तबाही सरकार के गलत फैसलों का नतीजा : राणा

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कहा है कि महंगाई और महामारी से बुरी तरह जूझ रहे असंगठित क्षेत्र पर अब ताजा आक्रमण देश को गुलामी की ओर धकेलने का प्रयास कर रहा है। राणा ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में दुनिया की सबसे अमीर बनी बीजेपी के राज में आम आदमी दिनोंदिन कंगाल हुआ है। बीते बीजेपी के बीते कार्यकाल में गलत जीएसटी, गलत नोटबंदी व गलत लॉकडाउन के फैसलों ने देश को आर्थिक तबाही की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।

अब खतरा यह मंडराने लगा है कि देश की अर्थव्यवस्था कभी भी, किसी भी वक्त डूब सकती है। राणा ने कहा कि देश की जनता को अब समझ आने लगा है कि सत्ता के इन तीन गलत सियासी फैसलों का मकसद देश के इन्फॉर्मल सेक्टर को खत्म करने की एक सोची समझी साजिश थी। जिसके कारण अब देश आर्थिक तबाही की कगार पर आ खड़ा हुआ है।