शिक्षकों के हितों के प्रति सजग सरकार: अग्निहोत्री

एमसी शर्मा । नादौन

हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन को आश्वस्त किया है कि मौजूदा प्रदेश सरकार शिक्षकों के हितों के प्रति सजग और संवेदनशील है। और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार के चलते कर्मचारियों के हितों पर कोई आंच नहीँ आ सकती। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी सहित सभी लंबित मांगों पर सरकार गम्भीरता से सहानुभूति पूर्ण कार्यवाही करेगी। निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों सहित समस्त कर्मचारियों बिना मांगे अंतरिम राहत जैसे वित्तीय लाभ प्रदान किए हैं औऱ उनकी अन्य समस्याओं का भी चरणबद्ध तरीके से निराकरण किया जाएगा। शिक्षक संघ के नेताओं ने प्रधान मोहन लाल शर्मा की अध्यक्षता में निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री से मिलकर पैट शिक्षकों को जेबीटी के पदों पर रैगुलर किये जाने पर उनके माध्यम से प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों की अन्य लंबित मांगों को सरकार तक पंहुचाने और हल करवाने हेतु उनसे सहयोग की मांग की जिसे उन्होंने स्वीकार किया। यूनियन ने अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के लिये प्रस्तावित ट्रांसफर पॉलिसी प्रत्येक जि़ला में पांच ज़ोन निर्धारित करके सभी कर्मचारियों पर समान तौर पर लागू की जानी चाहिए। जेबीटी से एचटी और सीएचटी एवं जेबीटी से टीजीटी प्रमोशन लिस्ट को जल्द जारी किए जाने, तीन सौ से अधिक दिनों के अर्जित अवकाश को सेवा अवधि में जोडऩे, पुरानी पेंशन की बहाली की मांग, प्राथमिक स्कूलों में मल्टी-टास्क वर्कर्स के रिक्त पदों को जल्द भरने, स्कूलों में नर्सरी टीचर्स की भर्ती, प्राथमिक स्कूलों से कम्प्यूटर शिक्षा आरंभ करने सहित गलोड़ के बीईईओ ऑफिस में क्लास-फोर के पद को सृजित किये जाने सहित अन्य मांगों को भी प्रमुखता से उठाया गया।

परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि मौजूदा सरकार शिक्षकों की जायज मांगों पर जल्द एक्शन लेगी और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन में शिक्षकों को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का अवसर मिलेगा । जिसकी मजबूत नींव पर ही देश का भविष्य तय होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज के सच्चे शिल्पकार होते हैं और उनके योगदान को कभी भी कम करके नहीँ आंका जा सकता। उन्होंने शिक्षकों को आश्वासत किया कि सरकार उनकी मांगों पर सहयोग का रुख अख्तियार करेगी। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार, महासचिव राकेश कुमार, शशि ठाकुर, वित्त सचिव विनोद शर्मा, राजकुमार, महिला विंग की अध्यक्ष कमला कुमारी, ऋतु शर्मा, सिंधु राजपूत, सुषमा कुमारी, सुष्मिता राणा, सरिता रानी, अन्नु कुमारी, राकेश, मुख्य सलाहकार अमरजीत शर्मा, अजय मिंटू, देस राज, उप प्रधान सुनील कुमार, विजय कुमार, संजय शर्मा, प्रदीप सिंह और राजिन्दर कुमार सहित भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।