घुमारवीं भाजपा की कथनी व करनी में अंतर, कांग्रेस के कार्यों का ले रहे श्रेय: राजेश धर्माणी

सुरेंद्र जंबाल। बिलासपुर

घुमारवीं भाजपा की करनी व कथनी में बहुत अंतर है। वह झूठी वाहवाही लूटने के लिए जनता को बरगला रही है। यह बात घुमारवीं विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने प्रेस वार्ता में कही है । उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के विधायक व मंत्री कांग्रेस के कार्यो को अपना बना कर झूठी वाहवाही लूट रहे है। उन्होंने आरोप लगया की घुमारवीं जिस बायपास का मंत्री ने शिलान्यास किया वह कांग्रेस पार्टी की देन है।

उन्होंने अपने कार्यकाल में इस कार्य को प्रस्तावित करवाया था। लेकिन उस कार्य को मंत्री ने इस कारण रुकवा दिया था कि बाईपास की कोई आवश्यकता नहीं है तथा बाकायदा इसके लिए शपथ पत्र भी दिया गया था। लेकिन चुनावों को आते देख मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ मिल कर दोबारा उस कार्य को यह कह कर शुरू करवाया की यातायात को सुचारू रखने के लिए बायपास की आवश्यकता है। अगर यह कार्य जरूरी था तो पहले इस कार्य पर क्यों आपत्ति की थी। यह सब कार्य चुनावों को देखकर किया गया है और आम जनता को गुमराह किया गया है।

उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में ऐसे कई काम थे जिन्हें पहले रुकवा दिया गया था और अब उन्ही कार्यो को एक एक करके शिलान्यास करवाये जा रहे है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि उनके समय मे किये गए शिलान्यास पट्टिकाओं को तोड़ा गया तथा स्वयं मुख्यमंत्री ने दोबारा शिलान्यास पट्टिकाएं लगवाने की फिर से हामी भरी थी। लेकिन इतना समय बीत जाने पर भी दोबारा उनके द्वारा लगाई शिलान्यास पट्टिकाओं को नहीं लगवाया गया।