राजेश हीर का “चल चलिए जोगी दर नू” भजन हुआ रिलीज

आशीष दमीर। कांगड़ा

घुरकड़ी कांगड़ा के उभरते युवा गायक राजेश हीर दवारा बाबा बालक नाथ जी के ऊपर बनाए भजन चल चलिए जोगी दर नू, जो की 17 मई सोमवार को रिलीज हुआ। इस भजन को गांव पंचायत घुरकड़ी के प्रधान एवं समाज सेवी अनिल दमीर व उनकी पत्नी भाजपा उपाध्यक्ष नीतू दमीर ने लाॅच किया। इस अवसर पर अनिल दमीर ने गायक राजेश हीर को शुभकामनाएं देते कहा कि भविष्य में गायन के क्षेेत्र में आप और ज्यादा तरक्की कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करें।

अनिल दमीर ने कहा कि युवा पीढी को पहाड़ी संस्कृति के बारे में जागरूक करने के लिए यह बेहतर तरीका है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी को बढावा देने के लिए यह बहुत अच्छा प्र्रयास है। इस अवसर पर गायक राजेश हीर ने कहा कि गायकी के क्षेत्र में आने का मेरा मुख्य उदेश्य पहाड़ी भाषा को बढ़ावा देना है और साथ ही उन छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करवाना है जो सुविधाओं के अभाव से आगे नही आ पाती है।