जनहित की भलाई के लिए एक और पैकेज सभी बेरोजगार लोगों को दे केंद्र सरकार: सरदार हंसपाल सिंह

लॉकडाउन में व्यापारी वर्ग के लिए की जाए सैलरी की व्यवस्था

संजीव कुमार। गोहर

जनहित की भलाई के लिए भारत सरकार को एक और पैकेज सभी बेरोजगार लोगों को देना चाहिए ये बात हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल रजिश के सलाहकार सरदार हंसपाल सिंह ने प्रेस के माध्यम से कही है। 22 मार्च 2020 के दिन भारतवर्ष में लॉकडाउन लगाया गया भारत सरकार को लोक डाउन के दौरान जनता की सभी जिम्मेदारियों का निर्वाह करना चाहिए भारत सरकार द्वारा बड़े-बड़े राहत पैकेज दिए गए और जनहित की भलाई में खर्चे गए लेकिन जिन व्यापारियों की दुकानें बंद करवा रखी है उनके बारे में सरकार ने कुछ नहीं सोचा इसलिए अब जनहित की भलाई में भारत सरकार को एक और पैकेज सभी बेरोजगार लोगों के लिए देना चाहिए।जिसमें विशेषकर व्यापारी वर्ग के लिए सैलरी की व्यवस्था जितने दिन व्यापारिक संस्थान बंद रहे हैं इतने दिन व्यापारियों के लिए धन की व्यवस्था पैकेज के रूप में करें और जब काम ही ना चला हो तो बैंक लोन का ब्याज जिन व्यापारियों के घर बैंक के पास प्लज पड़े हैं क्योंकि उन्होंने 2 साल से कुछ कमाया नहीं है उनका वह लोन सरकारी पैकेज द्वारा माफ होना चाहिए ।

मैं भारत देश के प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि जो भी लोग आपके आदेशानुसार दुकानें बंद करके बैठे हैं जॉब छोड़ कर घर बैठे हैं उनको कुछ ना देकर केवल उनके बैंक के लोन माफ कर दिए जाएं यह एक बहुत ही निर्णायक कार्य होगा जिससे व्यापारी सकून से जी भी सकता है और मर भी सकता है क्योंकि यह जो मानसिक परेशानी व्यापारियों को हो रही है इससे निजात दिलाने का यह सबसे बड़ा तरीका है कि सभी व्यापारियों के छोटे-मोटे लोन माफ कर दिए जाएं इसके लिए भारत सरकार एक विशेष पैकेज की व्यवस्था करें यह करोना काल में आम जनता के लिए विशेष राहत होगी।