युवाओं संग मैदान में उतरे राकेश चौधरी, चलाया सेनेटाइजेशन अभियान

नरेश धीमान। श्रीचामुंडाजी

समाजसेवी राकेश चौधरी ने कोरोना के खिलाफ दूसरी लहर में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस कड़ी में शनिवार को चैधरी की अगवाई में सोशल डिस्टेंस कायम करते हए युवाओं की टीम ने दिन भर धर्मशाला हलके के इलाकों को सेनेटाइजेशन करने का अभियान छेड़े रखा। सबसे पहले चौधरी की अगवाई में युवाओं की टीम ने नंदिकेशवर धाम में साफ सफाई की। यहां सारे बाजार में हर गली और चैराहे को सेनेटाइज करते हुए चौधरी का काफिला आगे बढ़ गया। बाद में योल में यह अभियान चला, यहां पूरे बाजार को सेनेटाइज किया गया। चुंगी पर आकर यह अभियान कुछ देर के लिए थमा। वहां से युवा सिद्धबाड़ी और टीकावणी के लिए निकला।

बाद में इन दोनों बड़े इलाकों में शाम तक यह मुहिम चलती रही। चौधरी ने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का ख्याल रखते हुए सिर्फ 15 युवाओं को नियमों का पालन करते हुए अपने साथ लिया था। इस कार्य में दूर-दूर से युवा उन्हें फोन कर रहे हैं तथा सेवा लेने का आग्रह कर रहे हैं। चौधरी का कहना है कि इस अभियान में नियमों का पालन करते हुए ज्यादा लोगों को नहीं लगाया जा सकता।

गौर रहे कि चौधरी ने ऐलान किया है कि अगर किसी परिवार को कोरोना काल में जरूरत है, तो वह उसकी मदद के लिए तैयार हैं। राकेश चौधरी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में कई लोगों को बेशकीमती जान जा रही है। कई परिवारों का सहारा छिन रहा है। हमारा फर्ज बनता है कि इन सभी परिवारों की मदद की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे जरूरतमंद लोग उनके नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

चैधरी ने कहा कि गांव के स्थानीय पीएचसी या सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग को आक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाने चाहिएं, ताकि जरूरत पडने पर लोगों को घर के पास आक्सीजन मिल जाए। चैधरी ने कहा कि विभाग, प्रशासन के साथ समाजसेवियों को भी आगे आना होगा। लागों को आक्सीमीटर मुहैया करवाने होंगे मास्क और सेनेटाइजर की भी कमी नहीं होनी चाहिए। चैधरी ने जनता से आग्रह किया है कि वह कोरोना कफ्र्यू के दौरान सरकारी नियमों का पालन करे। मास्क पहनें, जब तक जरूरी न हो, घरों से न निकलें। उन्होंने ने कहा कि 18 से 44 साल आयु वर्ग वालों को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। इसमें नौजवानों का जोश देखते ही बनता है। लोगों को चाहिए कि वे जल्द रजिस्ट्रेशन करवा लें। उसके बाद शेड्यूल ले लें।