पंचायतों में जिला परिषद ने चलाया सेनेटाइजेशन अभियान, लोगों को किया जागरूक

संजीव कुमार। गोहर

कोरोना की दुसरी लहर से आज प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र भी अछूते नहीं रहे। कोरोना ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में अपने पांव पसार लिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग कोविड 19 कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। बेशक इसमें लोगों की लापरवाही सबसे बड़ा कारण बन रहा है। मगर अव प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों पर पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के चलते जिला परिषद मंडी वार्ड 11 बाहवा से जिला परिषद सदस्य दरोंपती ठाकुर (रजनी) ने अपनी जिला परिषद वार्ड की 18 पंचायतों से 16 पंचायतों में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया। जिसमे पंचायत मुरहाग, सरन, कांढा, थर्जुन, परवाडा, मुसरानी, मझोठी, खारसी, कोटला खनोला, बस्सी, बाड़ा, अनाह, काढ़ि, सरोआ, गुडार व तांदी पंचायतों में आज सेनेटाइजर का कार्य किया गया। उपमंडल गोहर के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा स्कूल पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, सोसायटियों, महिला मंडल भवन, युवक मंडल भवन व जहां-जहां कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है के घरों को भी सेनेटाइज करने के निर्देश दिए हैं

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य दरोंपती ठाकुर (रजनी) ने पंचायतों में स्वयं जाकर लोगों को जागरूक किया और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह भी किया। उन्होंने सोशल डिसटैंसिग मास्क व बार बार हाथ धोने को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया। जिला परिषद सदस्य वार्ड 11 बाहवा दरोंपदी ठाकुर पंचायत प्रतिनिधियों को सेनेटाइजर सौंपते हुए। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सरकार के दिशा निर्देशों के बारे अवगत करवाते हुए।