भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने राकेश वालिया, युवाओं में उत्साह

उमेश भारद्वाज। मंडी

राकेश वालिया को भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर ताजपोशी देने पर युवाओं में उत्साह है। प्रदेश प्रवक्ता बनने से मंडी जिला को स्थान दिया गया है। राकेश वालिया ने इस नियुक्ति के लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व का धन्यावाद किया है। बता दें कि राकेश भाजयुमो के दूसरी बार लगातार जिलाध्यक्ष बने थे। राकेश की कार्यशैली और पिछ्ले 5 वर्षों से भाजयुमो में लगातार सक्रिय रहने के कारण अब उन्हें प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। लोकसभा या विधानसभा का चुनाव हो या वन बूथ 10 यूथ से लेकर अब 20 यूथ बनाने का काम हो या नगर निगम के चुनाव में हर वार्ड में युवाओं की सक्रियता रही है।


राकेश वालिया की नियुक्ति पर जिला महामंत्री दिनेश चौधरी,मनोज ठाकुर जिला उपाध्यक्ष यशवन्त,कुलदीप ठाकुर संजीव कुमार चंदर दीप धरवाल ,जिला सचिव,ज्ञान,संदीप चंदेल,रमन जंवाल,रमन शर्मा प्रवक्ता महेश व विशाल अंकुश घोष व मंडलाध्यक्ष जोगिंद्रनगर गगन ठाकुर,सदर मंडलाध्यक्ष योगेश ठाकुर, सिराज मंडलाध्यक्ष देविन्दर राणा,द्रंग मंडलाध्यक्ष जगदीश,बल्ह मंडल अध्यक्ष संजय कपूर वह अन्य कार्यकर्ताओं ने राकेश वालिया को प्रदेश प्रवक्ता बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

 

इस मौके पर राकेश ने कहा कि उनके ऊपर जो विश्वास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप,संगठन महामंत्री पवन राणा,महामंत्री राकेश जंवाल व शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद जताया है। उन्होंने कहा कि इस जिम्मेवारी को लेकर सभी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।