राम गोपाल पलाया ने ग्रहण किया प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी का पदभार

Ram Gopal Palaya assumed the charge of Elementary Education Officer
राम गोपाल पलाया ने ग्रहण किया प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी का पदभार

नूरपुरः- बाबा क्यालु की पावन नगरी गंगथ के निवासी राम गोपाल पलाया ने शिक्षा खण्ड नूरपुर में बतौर प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पदभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर नूरपुर के अध्यक्ष मुल्तान सिंह, राजा का तालाब के अध्यक्ष बलदेव सिंह, कार्यालय अधीक्षक नरदेव सिंह, शमशेर सिंह, केन्द्र मुख्य शिक्षक विजय कुमार, अजय सहोत्रा, अजय कुमार, मुलख राज, हरविंदर सिंह, अंजु वाला, राजेश कुमार, अन्य कर्मचारी व अध्यापक साथी मौजूद रहे।

यह खबर पढ़ेंः- मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए दी सैकड़ों बसें, यात्रियों को झेलनी पड़ी भारी परेशानीःगौरव शर्मा

नवनियुक्त खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उनकी मुख्य प्राथमिकता खण्ड की जानकारी उच्च अधिकारियों को समय पर उपलब्ध करवाना रहेगी। खण्ड नूरपुर पहले ही हर कार्य में काफी अग्रणी है। उन्होंने कहा कि न्यू शिक्षा नीति के अनुसार हर दिशा में काम करने का प्रयास किया जाएगा।
संवाददाताः- विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।