मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए दी सैकड़ों बसें, यात्रियों को झेलनी पड़ी भारी परेशानीःगौरव शर्मा

Hundreds of buses were given to mobilize the crowd in Modi's rally, the passengers had to face a lot of trouble: Gaurav Sharma
मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए दी सैकड़ों बसें, यात्रियों को झेलनी पड़ी भारी परेशानीःगौरव शर्मा

शिमलाः- आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए जयराम सरकार ने सैकड़ों सरकारी बस लगा दी। जिससे मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, हमीरपुर के बस स्टैंड में हजारों यात्री सफर के लिए बसों को इंतजार करते रहे, लेकिन बसें नहीं मिली।

जिससे प्रदेश की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जयराम सरकार को मोदी की रैली में भीड़ जुटाना जरुरी है और आम आदमी की कोई चिंता नहीं है। आज प्रदेश के लाखों लोग यात्रा के लिए बस न मिलने से परेशान हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जयराम सरकार ने मोदी की रैली में गांवों से लोग लाने के लिए 2000 के करीब सरकारी बसें लगा दी हैं। जिससे बस स्टैंड यात्रियों से तो भरे रहें लेकिन बसें नहीं मिलीं। सभी बसें मोदी की रैली के लिए लोगों को लाने और वापस छोड़ने में ही दिन भर लगी रहीं हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की रैली में बसों के बुक होने के कारण प्रदेश के करीब 2000 से अधिक रुट प्रभावित हुए हैं। सरकार ने यात्रियों की सफर के लिए कोई वैकल्पिक प्रबंध नहीं किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अकेले बिलासपुर में आयोजित मोदी की रैली के लिए एचआरटीसी की 1,573 बसें बुक हैं।

प्रधानमंत्री की रैली के दृष्टिगत एक दिन के लिए हमीरपुर डिवीजन से 413, मंडी डिवीजन से 120, धर्मशाला डिवीजन से 325 और शिमला डिवीजन से 408 बसें बुक की गई हैं। इससे साबित होता है कि प्रदेश के हर जिले के सैकड़ों रुटों पर आज सरकारी बसें नहीं चली हैं।

यह खबर पढ़ेंः- आज से करवट लेगा मौसम,भारी बारिश की संभावना

जिससे जनता को सफर के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा है। सुबह से ही मनाली के बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ जुटी लेकिन बसें नहीं आईं। यात्रियों को बताया गया कि आज पूरे दिन मंडी, शिमला और चंडीगढ़ के लिए बसें नहीं मिलेंगी।

बस समय पर नहीं मिलने के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घंटों तक बस का इंतजार करने के बाद भी यात्रियों को बस नहीं मिल पाई। कई लोगों को भारी खर्चा वहन कर टैक्सियों में गंतव्यों के लिए जाने पर विवश होना पड़ा।

इसी तरह का हाल मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना सहित प्रदेश के हर बसे अड्‌डे का रहा है। आप प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को मोदी की रैली के बसें बुक करना था, तो लोगों को सफर के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी थी।

जिससे प्रदेश के लाखों यात्रियों को परेशानी न होती। लेकिन जयराम सरकार को आम जनता की कोई चिंता नहीं है। गौरव शर्मा ने कहा की प्रदेश की हालत खराब होती जा रही है।

पर भाजपा सरकार को सिर्फ अपने नेताओं की आओभगत और उन्हें खुश करने के लिए प्रदेश का सारा पैसा पानी की तरह उड़ाया जा रहा है। जिसका बोझ भी आने वाले दिनों में प्रदेश की भोली भाली जनता को सहना पड़ेगा।
शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।