हिमाचल कैबिनेट बैठक शुरू, कई अहम निर्णयों पर लगेगी मुहर

Himachal cabinet meeting begins, many important decisions will be stamped
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट बैठकों का दौर जारी है। कैबिनेट में लोक लुभावन निर्णय लिए जा रहे हैं। आज भी मंत्रिमंडल की बैठक रखी गई है जो राज्य सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू हो गई है। बैठक में मंत्री सरवीन चौधरी व वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया नहीं पहुंचे हैं। इस केबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सभी जिलों में एक बार फिर होगी बंदरों की गणना

1600 सिलाई अध्यापिकाओं की नियमितीकरण की मांग को देखते हुए सरकार उन्हें दैनिक वेतनभोगी बनाए जाने पर विचार कर सकती है। कैबिनेट में दंत चिकित्सकों के 110 पदों को भरने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की हाल ही में की गई घोषणाओं सहित अन्य निर्णय लिए जा सकते हैं। आचार सहिंता लागू होने से पहले सरकार अभी एक ओर कैबिनेट की बैठक रख सकती है।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।