कांगड़ा में बढ़ा कोरोना: जनप्रतिनिधि भी चिंतित, जिप अध्यक्ष रमेश बराड़ और भाजपा नेता मुनीष शर्मा ने डीसी से मांगा सहयोग

बोले, सभी अस्पतालों में सुनिश्चित हो ऑक्सीजन की आपूर्ति

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

कांगड़ा इस समय कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला जिला बन चुका है। शहरों में जहां मामले हर रोज बढ़ रहे हैं वहीं अब ग्रामीण इलाके इसकी चपेट में हैं। इसी स्थिति को देखते हुए जिला के प्रतिनिधि भी चिंतित हैं। इसी बात को लेकर कांगड़ा जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ और भाजपा नेता मुनीष शर्मा ने जिला उपायुक्त राकेश प्रजापति से मुलाकात की और कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा की। रमेश बराड़ और मुनीष शर्मा ने कहा कि जिला के सभी अस्पतालों में रोजाना नए कोरोना संक्रमित मरीज आ रहे हैं। जो चिंता का विषय है इसलिए प्रशासन सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चत करवाए ताकि मरीजों को मिसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

  • जिला में चलाया जाए सेेनेटाइजेशन अभियान, हरसंभव को भी तैयार

दोनों नेताओं ने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र हर शहर और गांव में सेनेटाइजेशन  अभियान चलाया जाना चाहिए। इसके प्रशासन सोडियम हाइपरक्लोराइड उपलब्ध करवाए। रमेश बराड़ और मुनीष शर्मा ने कहा कि अगर प्रशासन की उनसे किसी भी प्रकार की सहायता चाहता है तो वे इसके लिए तैयार हैं।