वीडियो बनाकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बता रहे रांगड़ा ब्रदर्स

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

जिला हमीरपुर के उभरते यूट्यूब चैनल के संयोजक रांगड़ा ब्रदर्स ने हाल ही में समाज में फैल रहे नशे की कुरीतियों पर आधारित एक वीडियो बनाया है। इसमें बताया गया है कि कैसे हमारे युवा नशे की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। युवा भूल जाते हैं कि इसका उनकी जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। वो खुद को किस ओर ले जा रहे हैं।

जब तक उनको समझ आती है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और फिर पछताने से कोई लाभ नहीं। इसी वजह से रांगड़ा ब्रदर्स लोगों को समझाने और प्रेरित करने के लिए ऐसे प्रेणादायक वीडियो बना रहे हैं। रांगड़ा ब्रदर्स सभी निवेदन कर रहे हैं कि नशे से दूर रहें, और एक स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।