विभिन्न मांगों को लेकर विधायक से मिला रानीताल का प्रतिनिधिमंडल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

रानीताल पंचायतों प्रधान प्रवीण कुमारी की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल विधायक पवन काजल से मिला। ग्रामीणों ने विधायक से पंचायत के अंतर्गत पड़ते गांव राजौर में खेल मैदान बनाने के लिए धन की मांग रखी। साथ ही पंचायत घर के क्षतिग्रस्त हुए छात्र को बनाने और श्मशान घाट तक के रास्ते को बनाने के लिए विधायक निधि से धन देने की मांग की। प्रवीण कुमारी ने रानीताल में जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय खुलवाने के लिए विधायक पवन काजल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विशेष तौर पर आभार जताया।

विधायक पवन काजल ने ग्रामीणों की मांगों पर खेल मैदान को बनाने के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही श्मशान घाट तक के रास्ते और पंचायत घर की मरम्मत के लिए पर्याप्त धन देने का आश्वासन दिया। काजल ने कहा कि चंगर क्षेत्र का विकास पूर्व कांग्रेस सरकार की देन है। उन्होंने कहा रानीताल और साथ लगती ग्राम पंचायतों में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए 8 करोड रूपए के नई पेयजल योजना को मंजूरी मिली है। जिसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। काजल ने कहा विपक्षी दल के कुछ स्वयंभू नेता झूठी घोषणाएं कर ग्रामीणों को भ्रमित कर रहे हैं।


उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता जानती है कि राजकीय आईटीआई, डिग्री कॉलेज, पेयजल योजनाओं का निर्माण पूर्व कांग्रेस सरकार की देन है। इस मौके पर पंचायत प्रधान प्रवीन कुमारी, तिलक राज , सीता राम एक्स उप प्रधान, प्रेम लता एक्स प्रधान सीमा देवी पूर्व वार्ड सदस्य लक्की पूर्व वार्ड सदस्य, अमर सिंह, मदन लाल, अवतार सिंह सुरेन्द्र कुमार, हरनाम सिंह, राज कुमार, अजित सिंह, मीना देवी महिला मण्डल प्रधान, लक्ष्मी देवी पूर्व पंच, अनीता कुमारी भी उपस्थित रहे।