कर्मवीरों की भूमि में बढ़ते दुष्कर्म,नाबालिग से हुआ रेप

एस के कालिया। हमीरपुर

बड़सर थाना (हमीरपुर) के तहत आने वाले गलोड़ क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। एसएचओ बड़सर मस्तराम नायक ने बताया कि गलोड़ क्षेत्र में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म होने का मामला दर्ज कर लिया है व पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को हिरास्त में ले लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गलोड़ क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की की माता ने बड़सर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़िता ने शिकायत में कहा कि बड़सर क्षेत्र के एक युवक ने उसे फोन करके मिलने के लिए बुलाया था। जब वह उसे मिलने गई तो उस युवक ने  पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। लड़की ने घर जाकर अपनी माता को आपबीती सुनाई। उसके बाद पीड़िता की माता ने बड़सर थाने में शिकायत दर्ज करवाई । पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा लड़की का मैडिकल करवाया जा रहा है।