शर्मसार : दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म, आरोपी भी निकला नाबालिग

उमेश भारद्वाज। मंडी

देवभूमि हिमाचल प्रदेश एक बार फिर शर्मसार हो गई है। मंडी जिला के तहत दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने पर महिला पुलिस थाना द्वारा एफआईआर दर्ज किए गए है। दोनों मामलों में पीड़िता नाबालिगा गर्भवती हैं और एक पीड़िता मूक और बधिर भी है। महिला थाना मंडी द्वारा आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला थाना मंडी में चाईल्ड हेल्पलाइन मेंबर सुषमा और रंजीत कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायत में चाईल्ड हेल्पलाइन मंडी ने कहा कि 14 सितंबर को हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सदर तहसील की रहने वाली एक 15 वर्षीय पीड़िता की गर्भवती होने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर चाईल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा पीड़िता के गांव का दौरा किया और पीड़िता को गर्भवती पाया गया। इस पर पीड़िता के माता-पिता ने बताया कि एक 17 वर्षीय आरोपी द्वारा नाबालिगा की दादी के घर नगवाईं के समीप जंगल में उसके साथ शारिरिक संबंध बनाए। इसके उपरांत एक अगस्त को आरोपी नाबालिगा को लाहौल स्पीति के केलांग ले जाकर भी उसके साथ दुष्कर्म किया। इससे पीड़िता 6 माह की गर्भवती हो गई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले में महिला पुलिस थाना मंडी के द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डीए(2)(i)(2) (एन) और पोक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच अतिरिक्त एसएचओ डिंपल कुमारी द्वारा अमल में लाई जा रही है।

वहीं एक अन्य मामले में महिला पुलिस थाना द्वारा कोटली क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय दिव्यांग पीड़िता की माता के ब्यान के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले में पीड़िता भी 4 माह से गर्भवती है। शिकायतकर्ता के अनुसार मंडी जिला के सुंदरनगर में स्थित विशेष बच्चों के स्कूल में जमा दो में पढ़ने वाली उसकी दिव्यांग बेटी(मूक और बधिर) के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। इस कारण उनकी बेटी 4 माह की गर्भवती भी हो गई है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ महिला पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)(एल) और पोक्सो एक्ट की धारा 6 में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस थाना सदर के सब इंस्पेक्टर सुकेश कुमार जांच कर रहे हैं। आशीष शर्मा ने कहा कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है।