युवा कांग्रेस ने पीएम का जन्मदिवस मनाया बेरोजगारी दिवस के रूप में

एमसी शर्मा। नादौन

शुक्रवार को जिला हमीरपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोंटी संधू की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा नादौन बाजार से होते हुए एक रैली निकाली गई और उसमें नारे लगाए गए जो सरकार युवाओं को रोजगार ना दे सकी वह सरकार निकम्मी है।वहीं अपने संबोधन में संधू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे देश की जनता के साथ किए थे। उसमें से एक सबसे बड़ा वादा यह था कि हर साल 2 करोड युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजगार देना तो दूर की बात है इस सरकार के कार्यकाल में करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया और वह भी बेरोजगार हो गए। उन्होंने कहा कि इस बेरोजगारी के बोझ के तले युवा आत्महत्या तक करने को मजबूर हो रहे हैं। पिछले वर्ष 13,000 युवाओं में आत्महत्या की जो इस सरकार की और इस देश की दुर्गति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अगर सरकारी संस्थाओं और सरकारी संपत्तियों को इस तरह से कुछ पूंजीपतियों के हाथों में बेच दिया जाएगा तो सरकारी रोजगार कहां से पैदा होगा। उन्होंने कहा कि आज का युवा बेरोजगार और बेकार घूम रहा है तो यह सिर्फ देश के प्रधानमंत्री की देन है इसीलिए उनका जन्मदिन युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके पश्चात युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तल कर भी मोदी जी की इस बात को याद किया, उन्होंने कहा था की पकौड़े तलना भी एक रोजगार है।


इस अवसर पर उनके साथ युवा कांग्रेस नादौन विधानसभा के अध्यक्ष अशोक कुमार, जिला युवा कांग्रेस के महासचिव जोगी सेठी,जिला युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर मनजीत मनु प्रतीक्षा शर्मा , नितिन अंगारिया अनीश साहिल अंकुश मोहित रजत जतिन अंकित कौशल, अंजली शिल्पा चौधरी दीक्षा मेघना विवेक संधू कशिश अजय सुशील प्रदीप डिंपल अभिषेक धीमान अनूप चौधरी अनिल मिट्ठू आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।