राष्ट्र स्वयं संघ ने जिला में किया शस्त्र पूजा का आयोजन

शैलेश शर्मा। चंबा

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजय दशमी के इस पावन अवसर पर राष्ट्र स्वयं संघ जिला चंबा द्वारा शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। करीब दो से भी ज्यादा राष्ट्र सवय संघ के कार्यकर्ताओं ने इस पवित्र वेला में अपनी भूमिका निभाते अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। राष्ट्र सवय संघ के इन सभी कार्यकताओं ने चंबा बाजार ले प्रक्रिमा के साथ समूचे चंबा शहर का चक्कर भी लगाया। इस मौके पर जिला चंबा के राष्ट्र सवय संघ चंबा विभाग के प्रचारक दीपक ने बताया कि इस संघ की स्थापना वर्ष 1925, में हुई थी और आज इस संस्था को चले हुए 96, वर्ष पूरे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह शस्त्र पूजा का कार्यक्रम आज से नही अपितु पांडवों के कार्यकाल से चला आ रहा है।

उन्होंने बताया कि जब पांडवों को कोरवों द्वारा 12,वर्ष का अज्ञातवास मिला था, तब उन्होंने अपने शस्त्र का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं किया था, बल्कि अपने शस्त्र को पेड़ों में छिपा कर रख दिया था, तो अज्ञातवास के समाप्त होने के आज ही के ही दिन जिसको की हम विजय दशमी के नाम से जानते हैं, उन्होंने अपने शस्त्र पेड़ से उतारकर उनकी पूजा की थी। उन्होंने बताया कि काेराेनाकाल के चलते यह दिवस आज जिला में केवल 16, स्थानों पर ही मनाया गया, जबकि यही आयोजन हर वर्ष जिले में ही करवाया जाता था। उन्होंने अपने हिंदू राष्ट्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इसको हिंदू राष्ट्र बनाने इस संघ की विचारधारा से जुड़कर राष्ट्र को आगे बढ़ाने में सहयोग करें।