हिमाचल की “स्वर्ण जयंती” पर सरकार शुरु करेगी स्वर्णिम रथ यात्रा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश के 50 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2021 के साल को “स्वर्ण जयंती समारोह” के रूप में मना रहा है। हिमाचल की 50 साल की यात्रा को यादगार बनाने के लिए सरकार ने कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया था। लेकिन कोरोना चलते यह आयोजन नहीं हो पाए। हिमाचल में कोरोना के मामले कम होने लगे हैं। ऐसे में सरकार ने हिमाचल में “स्वर्णिम रथ यात्रा” करने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर सरकार ने आज हाई लेवल की मीटिंग की। जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। ये रथ यात्रा 2 अक्टूबर से शुरू होगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि अब सिर्फ़ एक रथ से ये यात्रा की जाएगी। जो प्रदेश के 51 जगहों जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से हर विधानसभा क्षेत्र को छूने की कोशिश की जाएगी। एक या दो विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह यात्रा कितने दिन चलेगी ये अभी तय किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि 17 सिंतबर को राष्ट्रपति का विधानसभा में होने वाला अभिभाषण भी हिमाचल की स्वर्णिम यात्रा का हिस्सा है। इस दौरान हिमाचल के हर विभाग में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें हिमाचल तब से अब तक कि यात्रा पर कार्यक्रम होंगे।