उचित मूल्यों की दुकानों में महंगा हुआ राशन, आम जनता परेशान

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी को चौतरफा महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बाद अब सरकारी राशन डिपो में खाद्य तेल और दालें महंगी हो गई हैं। सस्ता राशन नाम का ही सस्ता रह गया है। हिमाचल प्रदेश में राशन के डिपो में अब दालें 15 रुपए तक महंगी हुई हैं। त्यौहारी सीजन से पहले आम आदमी की कमर टूट गई है।

हालांकि, इस बार दीपावली पर हर बार की तरह 500 ग्राम प्रति परिवार को अतिरिक्त चीनी दी जाएगी लेकिन जनता को इससे कोई राहत नही मिलने वाली है। वंही राशन कार्ड धारकों का कहना है कि उचित मूल्य की दुकान नाम की ही रह गयी है। दालों के मूल्य 80 तो तेल 170 के आसपास है। उनका कहना है कि अधिकतर लोग डिप्पो में इसलिए राशन खरीदते है ताकि उन्हें इस महंगाई में राहत मिल सके लेकिन अगर डिप्पो में भी इतना महंगा राशन मिलेगा तो गरीब जनता कहाँ जाएगी। सरकार को जल्द महंगाई पर लगाम लगाकर लोगों को राहत देनी चाहिए।