शहर में निकाली भगवान वाल्मीकि की भव्य शोभायात्रा

विनय महाजन। नूरपुर

भगवान वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में नूरपुर शहर में भगवान वाल्मीकि की भव्य शोभायात्रा ढोल-नगाड़ों से निकाली गई   शोभायात्रा नूरपुर के चौगान से होती बाजार के माध्यम से बाल्मीकि मंदिर तालाब पर संपन्न हुई। इस कार्यक्रम की शिरकत नूरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा उर्फ़ शिबू ने सभी नगर पार्षदों की मौजूदगी में जलूस में सबको साथ लेकर की। शोभायात्रा शुरू करने से पहले सर्वप्रथम समस्त सदस्यों ने भगवान वाल्मीकि मंदिर में पूजा की। इस मौके पर मंदिर परिसर को बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी से भी सजाया गया था।

मंदिर के प्रांगण से आरंभ हुई शोभायात्रा की अगवाई वाल्मीकि सभा के समस्त लोगों ने वाल्मीकि जयंती पर अपनी एकजुटता की उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रधान, शोभा यात्रा के दौरान भगवान वाल्मीकि की झांकी, राम केवट दृश्य, सीता हरण दृश्य, हनुमान को झांकी निकाली गईं तथा जलूस में एक घोड़ा अश्वमेघ के रूप मे आगे आगे चलता रहा था। जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। नूरपुर व्यापार मंडल के प्रधान अश्वनी सूरी ने भी नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा उर्फ़ शिबू के साथ इस समारोह के जलूस व आयोजन में संपन्न तक भाग लिया।

इस अवसर पर पालमपुर नगर परिषद की अध्यक्षा पूनम वाली भी विशेष रूप मे शामिल हुई नुरपुर नगर परिषद वार्ड-9 की नगर पार्षदा शिवानी शर्मा व पूर्व नगर पार्षद अश्वनी डफा रजनी महाजन इत्यादि मौजूद रहीं। समापन समारोह मे भाग लेने वाले तथा विशेष अतिथियों को सभा द्वारा सम्मानित किया गया। बढ़ी श्रद्धा भक्ति भाव से यह समारोह संपन्न हुआ।