कांगड़ा की ग्रांम पंचायत जमानाबाद में पात्र परिवारों को बांटी गई राशन किट

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत जिला कांगड़ा की ग्रांम पंचायत जमानाबाद में पात्र परिवारों को राशन किट बांटी गई । अन्न आबंटित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कुलभाष चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । वहां पहुंचने पर ग्राम पंचायत के प्रधान कुलदीप चौधरी एवं गांव के लोगों ने जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी का फूल-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।

अन्न वितरण की शुरुआत भाजपा के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके की गई।कार्यक्रम के दौरान लोगों को संभोधित करते हुए कुलभाष चौधरी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

कुलभाष चौधरी ने कहा कि उनसे प्रेरणा लेकर भाजपा का हर कार्यकर्ता राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना से निरंतर जनसेवा में लगा है। कुलभाष चौधरी ने कहा की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी मोदी सरकार ने पूरे भारत में गरीब लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करवाया था।

कुलभाष चौधरी ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार है लोगों के हितों में बेहतर कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर डीपू फोल्डर सकून कुमार, जायका से ज्ञानी देवी , गोवर्धन सुरेंद्र मुकेश व अन्य गांव वासी मौजूद रहे।