लोअर सराज के 8 गांवों के लोगों को सताने लगी राशन की समस्या

6 दिन से कलहणी बाड़ा सड़क भूस्खलन के चलते है बाधित

उज्ज्वल हिमाचल। गोहर

पिछले दिनों क्षेत्र में हुई भारी बरसात के कारण प्रदेश भर में भारी भूस्खलन व बादल फटने की घटनाओं से प्रदेश की जनता जूझ रही है। सैंकड़ो मुख्य मार्गों के साथ-साथ हजारों संपर्क मार्ग आज भी बंद पड़े हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों को अपनी नकदी फसलें सेब, गोभी, आलू, टमाटर दूसरी मंडियों में भेजने की दिक्कत आ रही है। वहीं पर लोगों को अब राशन की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोअर सराज में कलहणी से बाड़ा सड़क जोकि लगभग 10 किलोमीटर संपर्क मार्ग है। वह भूस्खलन के चलते आवाजाही के लिए बंद पड़ा हुआ है।

स्थानीय लोगों ने बताया इस सड़क मार्ग से लाभान्वित होने वाले केलटी, मझार टोलर नावग्रांव लुरहानी झलौट बातासेर की लगभग 2 हजार लोग अब राशन की समस्या से जूझ रहे हैं। इस क्षेत्र में सेब, आलू, गोभी, टमाटर की फसल लोगों के खेतों में ही खराब होने की कगार पर है। स्थानीय लोगों ने बताया आज 6 दिनों से यहां पर जीपेबल सड़क मार्ग है। वह कई जगह से टूट गया है और कई जगह पर भूस्खलन होने के कारण यह सड़क कई जगह से टूट गई है। इससे लगभग 2000 लोग जिसमें बूढ़े, बुजुर्ग, महिलाएं स्कूल, कॉलेज के बच्चे खासे परेशान हो रहे हैं। लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क मार्ग को बहाल किया जाए ताकि लोगों को आ रही समस्याओं से खासकर राशन और पानी की समस्या किसी मरीज को अस्पताल ले जाने की समस्या बच्चों को स्कूल कॉलेज जाने की समस्या से निजात मिल सके।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें