अब बायोमीट्रिक प्रणाली के माध्यम से मिलेगा राशन

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर
सहकारी सभाओं द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकानों पर अब बायोमीट्रिक प्रणाली को अपनाते हुए उपभोक्ताओं को राशन दिया जाएगा। इस पर जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक खंड फतेहपुर सुरेंद्र राठौर ने बताया कि कोरोना काल शुरू होते ही कोबिड-19 की गााइडलाइन का पालन करते हुए उपभोक्ताओं को बिना बायोमीट्रिक प्रणाली अपनाए ही राशन दिया जाता रहा है। लेकिन अब फरवरी माह से बायोमीट्रिक प्रणाली को अपनाते हुए राशन देने का विभाग ने निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि फरवरी माह में ही 75 फीसदी टारगेट विभाग द्वारा बायोमीट्रिक प्रणाली के माध्यम से राशन देने का लक्ष्य रखा है। वहीं उन्होंने बताया अब राशन कार्ड संबंधी शुद्धीकरण व नया राशन बनाने की लिए उपभोक्ताओं को विभागीय कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि अब राशन कार्ड संबंधी कार्य पंचायतों को सौंपे गए हैं। इसलिए अब पंचायत सचिव राशन कार्ड संबंधी कार्यों को पूरा किया करेंगे।