युवक मंडल चकमोह ने प्रशासन से मांगा समस्याओं का समाधान

एसके शर्मा। हमीरपुर
ग्राम पंचायत चकमोह में गुरुवार को युवक मंडल चकमोह के सदस्यों ने एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता युवक मंडल चकमोह के प्रधान विशाल कुमार व सचिव अमित कुमार ने की। बैठक में वर्तमान में चकमोह गांव में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई व प्रशासन से मांग की गई कि चकमोह पंचायत में आ रही समस्याओं का जल्द समाधान किया जए। इस बैठक में युवक मंडल के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। युवक मंडल चकमोह के प्रधान विशाल कुमार व सचिव अमित कुमार ने कहा कि जब से चकमोह पंचायत के ग्राम वासियों ने पंचायत चुनावों का बहिष्कार किया है, तब से गांव में अनेक समस्याएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने की वजह से ग्रामीणों के न तो मामले हल हो रहे हैं और न ही मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत कार्य शुरू हो पा रहे हैं।

जिस कारण गांव के कई लोग बेरोजगार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान मे नौजवान जो सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं उनका चरित्र प्रमाण पत्र भी नहीं बन पा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दस्ताबेज जो स्थानीय पंचायत से बांछित होते हैं वह भी नहीं बन पा रहे हैं। युवक मंडल चकमोह ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उपरोक्त समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाए, ताकि आगामी सेना की भर्ती के लिए नौजवानों को प्रमाण प्रत्र संबंधी कोई समस्या न पेश आए।