राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोगरा ने सेनेटाइज किया स्कूल

पंचायत के लोगों की मांग पर चलाया अभियान

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

भले ही देश में और हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर कम हो चला है परंतु लोगों के दिलो-दिमाग में इसका डर अभी भी व्याप्त है । कोरोना का सबसे जादा डर उन अभिभावकों को है जिनके बच्चों ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है। यह कहना है राष्ट्रवादी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा ने का जिन्होंने बुधवार सुबह सुजानपुर विधानसभा की बजरोल पंचायत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा प्राइमरी स्कूल को लोगों तथा स्कूल प्रबंधन के कहने पर सेनेटाइज किया। डोगरा ने बताया कि मंगलवार को हमीरपुर जिले के एक स्कूल के बारे में अफवाहों का बाजार गर्म रहा कि उक्त स्कूल को कोरोना के चलते बंद कर दिया गया है और उसके बाद उन्हें बजरोल पंचायत के कुछ लोगों ने फोन किया। वहीं स्कूल प्रबंधन ने भी फोन कर उन्हें सामाजिक भावना के तहत प्राइमरी तथा हाई स्कूल को सेनेटाइज करने के लिए कहा।

स्कूल प्रबंधन को भेंट किया सेनेटाइजेशन का सामान

डोगरा ने कहा के ये जरूरी नहीं के मेरे अपने बच्चे हों तो ही मैं स्कूल में जा कर सेनेटाइजेशन करूंगा। मेरे क्षेत्र के बच्चों की सुरक्षा के प्रति भी मेरा उतना ही फर्ज बनता है जितना फर्ज अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति।  डोगरा ने संदेश देते हुए कहा के बच्चे देश का भविष्य होते हैं। लोगों को और जनप्रतिनिधियों को इस बात को समझना होगा और पंचायत , जिला परिषद, विधायक व सांसद तक के स्तर से अपने अपने क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए यदि सब लोग मिल कर अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझें तो कोरोना को भी रोका जा सकता है।

डोगरा ने जिला हमीरपुर के लोगों आश्वासन देते हुए यह वादा किया है के जब-जब उन्हें लोग याद करेंगे वह उनकी सेवा के लिए तत्पर रहेंगे । बजरोल में सेनेटाइजेशन के साथ-साथ रविंद्र सिंह डोगरा ने  स्कूल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा हेतू एक फुट पैडल हैंड सेनेटाइजेशन की मशीन, सेनेटाइजर रिफिल पैक, दवा तथा स्प्रे करने के लिए थ्री इन वन पंम्प भेंट स्वरूप दिया। इस मौके पर प्रिंसिपल श्री कुलभूषण राजेश, राजेंद्र लोहिया व समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। सेनेटाइजेशन के लिए बच्चों व स्कूल स्टाफ ने रविंद्र सिंह डोगरा का धन्यवाद किया ।