राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा ने चलाया सेनेटाइजेशन अभियान

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर पंचायत चुनावों के बिगुल के बाद प्रत्याशी प्रचार व अपने आप को सबसे अच्छा व कर्मठ बताने में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा हमीरपुर के गावों को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए मेहनत कर रहे। कोरोना पीडि़त की मौत के बाद डोगरा ने जोल व बीरबगेहड़ा में सेनेटाइजेशन के काम को अंजाम दिया। गौरतलब है कि दो दिन पहले सुजानपुर विकास खंड की जोल पंचायत के गांव समौना के 65 वर्षीय सेवानिवृत्त सूबेदार शक्ति चंद का कोरोना की चपेट में आने के बाद नेरचौक में निधन हो गया था तथा इसके साथ लगती अगली पंचायत बीरबगेहड़ा में एक युवक कोरोना पॉजिटिव आ गया जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया।

सेवानिवृत सूबेदार चिंता राम ने रविंद्र सिंह डोगरा को फोन कर दोनों पंचायतों में सैनेटाईजेशन का काम करने को कहा जिसके बाद बुधवार सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रविन्द्र सिंह डोगरा ने गांव के साथ-साथ गऊशाला , पंचायत भवन, पोस्ट आफिस व बैंक आदि को भी एहतिहातन सेनेटाइज्ड किया। रविंद्र सिंह डोगरा ने बताया की जब कोरोना पीडि़त व्यक्ति की मृत्यु का समाचार इलाके में फैला तो वह बगेहड़ा में लोगों के काम हेतू गए थे, जहां उन्हे सेवानिवृत डीएसपी ओमप्रकाश जोकि मृतक के भाई हैं से मुलाकात हुई और उन्होंने बताया के लोगों और पड़ोसियों ने उनके घर डर के मारे आना बंद कर दिया है । इन्ही बातों और लोगों के बुलावे का संज्ञान लेते हुए डोगरा ने दोनों पंचायतों में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। इस मौके पर लवकेश कुमार, ज्ञानचंद, मीतू उनके साथ रहे ।