महामारी काे लेकर रविन्द्र सिंह डोगरा ने छेड़ा सैनेटाईजेशन अभियान

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। मंडी

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फैलते ही जहां एक ओर जिला प्रशासन तथा सरकार के हाथ खड़े हो चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा लोगों के लिए कोरोना से बचाव के लिए उम्मीद की किरण बने हुए हैं। इस महामारी के दौर में हिमाचल के मंत्री या हिमाचल का छोकरा या हिमाचल का कोई नेता नहीं। हिमाचल बल्कि हिमाचल का बेटा रविन्द्र सिंह डोगरा लोगों के लिए संजीवनी बन कर आए हैं।

यही कारण है कि उनके चर्चे दूर- दूर तक हैं और इस बार जिला हमीरपुर के इस कोरोना योद्धा को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के लोगों ने याद किया, तो मंगलवार सुबह ही रविंद्र सिंह डोगरा मंडी जिला की धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली तनिहार पंचायत के नलयाणा गांव में सैनेटाईजेशन के लिए पहुंच गए, जहां पर एक ही गांव में 5 पॉजिटिव केस आए हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी मंडी जिला की दो पंचायतों में 55 केस आने के बाद रविन्द्र सिंह डोगरा ने ही सैनेटाईजेशन अभियान चलाया था।

डोगरा ने लोगों से अपील की है के सोशल डिस्टेंसिंग- डबल मास्क, हैंड सैनेटाजेशन और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। क्योंकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यही सबसे कारगर उपाय है। डोगरा ने वैक्सीनेशन को उपयोगी तो बताया है, पर उनका कहना है कि बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के नये मयूटेंट की रोकथाम के लिए मानकों की अनुपालना बहुत जरूरी है। क्योंकि नया मयूटेंट हर व्यक्ति के शरीर में संक्रमण के बाद अलग-अलग प्रभाव डालता है। डोगरा के सैनेटाईजेशन अभियान के लिए नलयाणा गांव वासियों ने उनका धन्यवाद किया है।