कोरोना संक्रमण में दिल्ली से आगे निकला हिमाचल, दोगुनी हुई एक्टिव मामलों की प्रतिशतता

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश ने एक्टिव मामलों की प्रतिशतता में राजधानी दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है। प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मामलों की प्रतिशतता दिल्ली से दोगुना से भी अधिक हो गई है।  वहीं प्रदेश में एक्टिव मामलों की प्रतिशतता 19.83 हो गई है और दिल्ली में एक्टिव मामलों की प्रतिशतता 8.23 है।

नए कोरोना मामलों में 25 और मौत के मामलों में 17 गुना बढ़ोतरी

प्रदेश में डेढ माह के दौरान कोरोना ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि 15 मार्च से 21 मार्च तक 1003 नए मामले आए और 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, जबकि बीते सप्ताह 26 अप्रैल से 2 मई के दौरान 25298 नए मामले आए हैं और 206 की मौत हुई है। ऐसे में कोरोना की रफ्तार के बढऩे के बाद किसी भी तरह की लापरवाही बरतना जिंदगी से खिलवाड़ करना है। अन्य राज्यों में आक्सीजन की कमी है लेकिन प्रदेश में आक्सीजन के भंडारण को बढ़ाया जा रहा है। 70 हजार मीट्रिक टन तक आक्सीजन की भंडारण क्षमता को बढ़ाया गया है।