24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 4525 मौतें, नए संक्रमण के मामलों में गिरावट

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी से रिकॉर्ड 4,525 लोगों की जान गई है। यह देश में अब तक सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है। हालांकि देश में नए मामलों में काफी कमी आई है। बीते दिन कोरोना के 2,67,044 नए मामाले सामने आए हैं। वहीं 3,89,566 लोग ठीक भी हुए।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,26,719 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,19,86,363 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 32,03,01,177 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,08,296 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 184 नए मामले सामने आए और कोई मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 9,252 है जिसमें 2,129 सक्रिय मामले, 7,094 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 29 मौतें शामिल हैं।