खलियार में नवनिर्मित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला में कोरोना मरीजों को बेड मुहैया करवाने को लेकर राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम खलियार में नवनिर्मित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का लोकार्पण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया। अपने एकदिवसीय मंडी प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम खलियार में 200 बिस्तरों के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का लोगों को समर्पित किया। इस सेंटर में सेंट्रल पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था रहेगी और मरीजों को तत्परता से इलाज सुविधा का भी भरपूर लाभ मिलेगा। इस डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 20 बिस्तरों की आइसीयू सुविधा भी मौजूद है।


बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देशानुसार राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम खलियार में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के निर्माण का फैसला लिया गया था, 4 मई को अस्पताल को बनाने का कार्य शुरू किया गया था, दो हफ्तों के भीतर यह हेलथ सेंटर बनकर तैयार हुआ है। इस हेल्थ सेंटर में सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था के साथ अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।

 

वहीं मरीजों के लिए गर्म और ठंडा पेयजल, नहाने के गर्म और ठंडे पानी की सुविधा, तकनीक आधारित ऑटोमेटिक हैंड सेनीटाइजर, मनोरंजन के लिए टीवी, अखबार व मैगजीन, महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, डॉक्टर स्टाफ के लिए रहने की व्यवस्था, भोजन के उत्तम प्रबंध सहित पर्याप्त संख्या में कूलर व पंखे लगाए गए हैं।