कांगडा सहित 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है। मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है और आगामी 24 घंटे के दौरान प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। बीती रात से ही शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश बिलासपुर के बरठी में 213 मिलीलीटर जबकि शिमला में 132 मिलीलीटर बारिश रिकार्ड की गई है। शिमला जिला में सुबह 1 घंटे के भीतर ही 62 मिलीलीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग की ओर से आज भी 6 जिलों सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर मंडी और कांगड़ा में रेड अलर्ट रखा गया है। इसके अलावा 24 और 25 अगस्त को भी प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। बारिश को लेकर रेड अलर्ट पहले ही जारी कर दिया गया था और आगामी 24 घंटे के दौरान भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा 9 जिलों में फ्लैश फ्लड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई हिस्सों में लैंडस्लाइड और पेड़ों के गिरने की भी आशंका बनी हुई है। ऐसे में लोगों को ऐहतिहात बरतनी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विकशोप और मानसून के सक्रिय होने से प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल रही है और आगामी दो दिन भी बारिश का दौर जारी रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें