रेड क्रॉस जरूरतमदों के लिए कर रही बेहतरीन कार्य

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना
रेड क्रॉस सोसाइटी जरूरमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बेहतरीन कार्य कर रही है। यह जानकारी उपायुक्त राघव शर्मा ने वीरवार को रेड क्रॉस सोसाइटी की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना ने एलिम्को कम्पनी के माध्यम से जिला के 398 दिव्यांजनों का पंजीकरण करके 269 पात्र दिव्यांगजनों का मूल्यांकन के उपरांत 28 लाख 42 हज़ार 242 रूपये के 355 उपकरण निःशुल्क उपलब्ध करवाए हैं।
इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि नेशनल केरियर सेंटर के प्रतिनिधियों द्वारा 213 पात्र दिव्यांजनों को निःशुल्क प्रशिक्षण हेतू पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा राघव शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिला रेड क्रॉस द्वारा रेफरल ड्रॉ भी निकाला जाएगा जिसमें 63 प्रकार के ईनाम रखें है जिसमें रेफरल ड्रॉ का प्रथम विजेता को ईलैक्ट्रिक स्कूटर या 70 हज़ार दिए जाएंगे। दूसरे नम्बर के लिए दो ड्रॉ निकाले जाएंगे जिसमें स्टली की अलमीरा दी जाएगी तथा तीसरे स्थान के लिए 10 ड्रा निकाले जाएंगे जिसमें मिक्सर ग्रांडर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ये सभी रेफरल ड्रॉ जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्यातिथि कृषि मंत्री चंद्र कुमार द्वारा निकाले जाएंगे। इस अवसर पर एसी वरिन्दर शर्मा, डिप्टी कमिशनर आबकारी एवं कराधान विनोद सिंह डोगरा, डीपीओ आईसीडीएस नरेंद्र कुमार, उप निदेशक कृषि कुलभूषण धीमान, आरटीओ अशोक कुमार, डीएफएससी राजीव शर्मा, बीडीओ ऊना केएल वर्मा, बीडीओ मुकेश कुमार, बीडीओ अंब ओम पाल डोगरा, बीडीओ बंगाणा सुरेंद्र कुमार, एक्सिन पीडब्ल्यूडी बलदेव सिंह, सहित अन्य उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें